जाह्नवी कपूर आज के दौर की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से हैं। फिल्मों के साथ फैंस उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी जानना चाहते हैं। एक मैगजीन से बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने अपनी शादी का पूरा प्लान बताया है।

ट्रेडिशनल और सिंपल

जाह्नवी कहती हैं कि वह आलीशान शादी की जगह सिंपल तरीके से शादी करना पसंद करेंगी। लोकेशन की बात करें तो उन्होंने मेहंदी, संगीत और सात फेरे लेने के लिए अलग-अलग जगहों का चुनाव किया है। पीकॉक मैगजीन से बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि वह चाहती हैं कि दक्षिणी इटली के कैप्री में एक याच पर उनकी बैचलर पार्टी हो। 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

रिसेप्शन जरूरी नहीं

जाह्नवी ने कहा कि वह तिरूपति में शादी को प्राथमिकता देंगी। इसके अलावा वह चाहती हैं कि श्रीदेवी के पैतृक घर मयलापुर में संगीत और मेहंदी की रस्में हों। हालांकि उन्हें रेसेप्शन में कोई रुचि नहीं है। वह पूछती हैं कि ‘क्या रिसेप्शन जरूरी है? नहीं ना? जाने देते हैं फिर रिसेप्शन।‘ 

जल्दी निपटा दूंगी

जाह्नवी ने शादी की सजावट पर कहा कि ‘ट्रेडिशनल लेकिन सिंपल हो, मोगरे और कैंडल से सजे से हुए।‘ उन्होंने बताया वह सजावट में बहुत माहिर नहीं हैं। वह अपनी शादी को बहुत छोटा रखना चाहती हैं। वह कहती हैं कि ‘मैं तो दो दिन में निपटा दूंगी।‘ वर्कफ्रंट पर क्या कर रहीं जाह्नवी कपूर पिछली बार फिल्म ‘रूही’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे। उनकी आने वाली फिल्म ‘गुड लक जैरी’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...