Metro News : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण के कार्य में खूब तेजी आ चुकी है मंत्री ने पिछले दिनों बताया है की कार्य ठीक से हो रही है लगभग पूरी हो चूका है पटरी बिछाने का काम चल रहा है वहीँ इसके शुभारम्भ की भी डेट सामने आ चुकी है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इसे शुरुआत किया जाएगा.

वहीँ पटना के बाद बिहार के कई शहर में शुरू होगी मेट्रो ट्रेन जिनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में भी इसका निर्माण किया जाना है. वहीँ गया में एक बड़ी बैठक करके इसकी मीटिंग की गई है परियोजना के मुताबिक इस कार्य को 2 चरण में पूरा किया जाना है.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इस मेट्रो की अगर हम बात करें तो यह मेट्रो पूरी तरह से एलिवेटेड होने वाली है और इसकी कुल लागत 7828 करोड़ रूपये की होगी. और पहले कॉरिडोर की अगर कुल लम्बाई की बात करें तो 22.50 किलोमीटर वहीँ दुसरे कॉरिडोर की कुल लम्बाई 13.50 किलोमीटर की होगी. और मेट्रो का पूरा प्रोजेक्ट की कुल नेटवर्क 36 किलोमीटर की होगी इनमें २५ से अधिक स्टेशन होंगे. 

अगर रूट की बात करें तो कॉरिडोर एक में 18 और कॉरिडोर दो में 10 रेलवे स्टेशन बनाये जायेंगे वहीँ कॉरिडोर एक में आईआईएम के पास 20 हेक्टेयर और दूसरे कॉरिडोर में 12 हेक्टेयर में सर्विस स्टेशन का निर्माण भी किया जायेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...