Mansoon Update : बिहार में सभी मौसम वैज्ञानिकों का दावा फेल होते दिख रहा है मौसम वैज्ञानिक ने बताया था की बिहार में बारिश 16 जून तक मानसून आने की बात बताया गया था लेकिन अभी तक मानसून का कोई खबर नहीं है बल्कि अभी और २ दिन का समय ही बताया जा रहा है.

IMD के रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में गुरूवार यानी की २० जून को मानसून आएगी. जिसके साथ ही बारिश देखने को मिलने वाली है. और यह धीरे-धीरे पुरे बिहार में फैलेगा जिसके बाद आगामी दो दिनों बाद यानी की २२ जून को राज्य में तगड़े बारिश होने के अनुमान है.

बता दे की हर बार की तरह इस बार भी मानसून बंगाल के बाद बिहार में पूर्वांचल के रास्ते एंट्री मारने वाली है जिसके बाद यह पुरे बिहार में फैलेगी. इसका आगमन किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते होने वाला है. वहीँ प्रदेश में पुरवा हवा चलने से थोड़ी लोगों को राहत मिली है.

हलांकि गर्मी अभी भी अपने जाघ पर स्थिर है राज्य के कई हिस्से में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर से निकलने पर छाता या सर पर कपड़ा रखने की सलाह दी गई है. इस समय पुरे राज्य में लगभग 70 प्रतिशत से अधिक जिला हीट वेब की चपेट में है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...