Today Gold Price :अगर आप भी इन दिनों सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास होए वाली है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है लगातार घट रही सोना चांदी के भाव के बारे में हलांकि पिछले सप्ताह के तुलना में इस सप्ताह में चांदी के कीमत में 194 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है.

अगर हम ताजा सोना की कीमत की बात अक्रें तो आज मंगलवार को शुद्ध सोना यानी की २४ कैरेट वाली गोल्ड की प्राइस गिरावट दर्ज की गई है. ibjarates.com के रिपोर्ट के मुताबिक आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत १० ग्राम की 71310 रुपये प्रति 10 ग्राम की है.

image 4
देखिये कितना सस्ता हुआ

जबकि सभी अलग-अलग कैरेट के कीमत अलग-अलग है जैसे २२ कैरेट वाले सोना जिसकी शुद्धता 916 होती है उसकी कीमत आज 65583 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चलिए अब जानते है अलग-अलग शहरों के कीमत के बारे में की कैसे कितना है भाव…

शहर का नाम सोना की कीमत/१० ग्राम चांदी की कीमत/किलोग्राम
दिल्ली 73663 रुपया 88100 रुपया
चेन्नई 73160 88100 
कोलकाता 73016 88100 
मुंबई 73806 88100 
पटना 72,270₹ 91,500

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...