Vikramshila Express : जी हाँ दोस्तों विक्रमशिला एक्सप्रेस का नाम तो आपने जरूर सुना होगा यह ट्रेन दिल्ली जाने वालों के लिए खास ट्रेन है. बता दूँ की यह जमालपुर के रास्ते भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली के बीच चलती है. और सबसे खास बात यह है की यह ट्रेन पुरे साल फुल ही रहती है.

इसमें अधिक भीर जेनरल क्लास में होती है अधिकतर लोग इस ट्रेन से दिल्ली जाते है श्रमिक वर्ग के लोग इसमें सफर करते है. और ट्रेन में जेनरल डिब्बे की संख्या कम होने के कारण लोगों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

लेकिन अब रैलवय इन चीजों को ध्यान में रखते हुए बड़ा एक्शन लेने जा ही है दरअसल रेलवे विक्रमशिला एक्सप्रेस से २ स्लीपर के डिब्बे हटाकर २ जेनरल डिब्बे लगाने की प्लान में है. इससे २ और जुड़ जाएगी तो यह संख्या बढ़कर 4 हो जायेगी एवं स्लीपर की संख्या 9 से सात हो जायेगी जो की २ कोच बढने से 212 सीट बढ़ जायेगी जिससे लोगों की काफी हद तक परेशानी दूर हो जायेगी.

वहीँ यह नए डिब्बे विक्रमशिला एक्सप्रेस में आने वाले अक्टूबर महीने से लगाई जायेगी १८ अक्टूबर से इस ट्रेन में २ जेनरल डिब्बे और जुड़ जायेंगे एवं स्लीपर को हटा दिए जायेंगे. विक्रमशिला सहित जमालपुर रास्ते से कुल 8 ट्रेनें है.

कुछ इस प्रकार है ट्रेनें

  • अगरतला- आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजधानी
  • गरीब रथ
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस
  • फरक्का
  • न्यू फरक्का
  • हमसफ़र एक्सप्रेस
  • ब्रह्मपुत्र मेल
  • जिसमें की कुछ ट्रेनें जो की विक्रमशिला, फरक्का एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल रोज चलती है. साथ ही बाकी ट्रेन के तुलना में विक्रमशिला एक्सप्रेस सबसे कम समय में दिल्ली पंहुचती है इसीलिए लोगों का यह ट्रेन पहली पसंद है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...