हर दिन कम्पनी के तरफ से तेल(पेट्रोल-डीजल) की कीमत को सुबह 6:00 बजे जारी कर दिया जाता है. और आपको जानकारी के लिए बता दे की कभी कीमत में उछाल भी देखने को मिलती है और कभी गिरावट भी नज़र आती है अक्सर वैसे के तैसा ही रह जाता है आज भी तेल का दाम जारी कर दिया गया है चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से….

दोस्तों आज बिहार में पेट्रोल की कीमत में कमी आई है वहीँ जबकि डीजल के कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के रेट में 33 पैसे की गिरावट देखने को मिली है. बिहार के अलग-अलग जिले में से महज कुछ ही जिले में कमी आई है.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

बिहार के कुछ जिले है जिनमें पेट्रोल के दाम में गिरावट आई है जिनमें कटिहार में 15 पैसे की जबकि बक्सर में ३० पैसे की वहीँ बेगुसराय में 13 पैसे की बांका में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. और सबसे अधिक गिरावट गोपालगंज में ३३ पैसे की गिरावट देखने को मिली है.

इसके अलावा कुछ इलाके ऐसे भी है जहाँ पेट्रोल की कीमत में उछाल आया है जैसे राजधानी पटना में ५२ पैसे की और मधुबनी में १६ पैसे की दरभंगा में २३ पैसा की नवादा में २२ पैसा की गया में ३० पैसा की और सबसे अधिक बढ़ोतरी भागलपुर में 55 पैसे की हुई है.

बिहार के अलग-अलग जिले में पेट्रोल डीजल की प्राइस

जिला का नाम पेट्रोल की कीमत/लीटर डीजल की कीमत/लीटर
पटना 105.18 92.04
गया106.25 93.05
दरभंगा105.76 92.57
मुजफ्फरपुर 105.93 92.72
किशनगंज107.54 94.24
औरंगाबाद106.62 93.39
भागलपुर105.6892.78
वैशाली 105.87 92.67

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...