Gondia-Chhapra-Gondia Summer Special Train : भारतीय रेलवे जिस तरह पर्व त्योहार के दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाती है उसी तरह गर्मी के दिनों में भी रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाती है जिसमें इस समय वाराणसी मंडल के छपरा जांक्शन से गोंदिया-छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन ट्रेन का शुरुआत किया जाएगा.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने जानकारी दिया है की ट्रेन संख्या 08795/08796 गोंदिया-छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोंदिया से 06, 13 एवं 20 मई,2024 प्रत्येक सोमवार को एवं छपरा से 07, 14 एवं 21 मई,2024 प्रत्येक मंगलवार को तीन फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई जानी है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

इसके अलावा भी सभी अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग टाइम टेबल के अनुसार चलेगी जो नीचे चार्ट में दी गई है.

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

गाडी संख्या – 08795 गोंदिया -छपरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कितने बजे खुलेगी
06, 13 एवं 20 मई,2024 प्रत्येक सोमवार को गोंदिया से 20.00 बजे 20.00 बजे
डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे
राजनांदगांव से 21.22 बजे
दुर्ग से 22.20 बजे
रायपुर से 23.05 बजे
भाटापारा से 23.55 बजे
कहाँ से कब खुलेगी कहाँ से कब खुलेगी
उसलापुर से01.25 बजेपेंड्रा रोड से 02.43 बजे
अनूपपुर से03.25 बजेशहडोल से 04.08 बजे
उमरिया से05.06 बजेकटनीसे 07.10 बजे
सतना से08.25 बजेमानिकपुर से10.05 बजे
शंकरगढ़ से 10.47 बजेप्रयागराज से12.05 बजे
बनारस से13.50 बजे छूटकरछपरा 19.30 बजे पहुंचेगी.
दूसरे दिन

जबकि यही ट्रेन वापसी में छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

छपरा से 22.15 बजे
बनारस से 02.10 बजे
प्रयागराज से03.50 बजे
शंकरगढ़ से 04.32 बजे
मानिकपुर से 06.00 बजे
कटनी से 08.55बजे
उमरिया से 10.56 बजे
शहडोल से 12.00 बजे
अनूपपुर से 12.40 बजे
पेंड्रा रोड से 13.22 बजे
उसलापुर से 15.40 बजे
भाटापारा से 16.28 बजे
रायपुर से 17.45 बजे
दुर्ग से 19.35 बजे
राजनांदगांव से 19.58 बजे
डोंगरगढ़ से 20.23 बजे
गोंडिया 22.30 बजे
Information By – IRCTC

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...