ट्रेनों में इन दिनों अधिक भीड़ बढ़ रही है और यह सब हो रहा है गर्मी छुट्टी के कारण हर साल इस महीने में रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है जो की इस बार भी रेलवे ५ जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. और इसकी आधिकारिक जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

उन्होंने अपने बातों में बताया की गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन जो कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर होते हुए 04.05.2024 से 25.05.2024 तक सप्ताह के हर शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी.

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 06.05.2024 से 27.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर जायेगी जबकि इस ट्रेन में 11 साधारण कोच होंगे और साथ में शयनयान श्रेणी के 10 कोच होंगे.

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

चलिए इसकी पूरी जानकारी एक चार्ट के माध्यम से जानते है सभी ट्रेन के बारे में…

गाड़ी संख्या एवं नाम मार्ग कहाँ से कब खुलेगी कहाँ कब पंहुचेगी
09619/09620 उदयपुर सिटी-कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशलअजमेर-जयपुर-आगरा कैंट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्तेसप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे खुलकर 14.55 बजे डीडीयू, 17.40 बजे गया एवं 20.30 बजे धनबाद रूकते हुए मंगलवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
वापसी में – 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07.05.2024 से 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे खुलकर सोमवार को 10.55 बजे धनबाद, 14.20 बजे गया एवं 17.50 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गया से 18.00 बजे खुलकरसासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्तेअगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी
03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशलआनंद विहार से 12.00 बजे खुलकरकानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्तेअगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.
03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशलगया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्तेअगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशलआनंद विहार से 12.00 बजे खुलकरकानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्तेअगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी.
Information By – IRCTC

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...