Patna to Ratlam and Surat Train : हर साल अप्रैल मई के महीने में रेलवे के तरफ से समर स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है यह ट्रेन खासकर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चलाया जाता है. क्यूंकि गर्मी छुट्टी के कारण सभी लोग अपने घर या एक जगह से दुसरे जगह अधिक संख्या में घुमने जाते है.

Also read: Namo Bharat Train : अब बदले हुए टाइम से चल रही है नमो भारत ट्रेन आम लोगों को मिली राहत जान लीजिये समय-सारणी

वहीँ इसके लेकर रेलवे कई सारे समर स्पेशल ट्रेन चलाई है जिनमें राजधानी पटना से सूरत के एवं रतलाम के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जो कि आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए गुस्रेगी और दुसरे दिन सूरत पंहुचेगी यह ट्रेन २ मई से चलाई जायेगी.

Also read: Petrol Diesel Today Price : बिहार से लेकर हरियाणा यूपी दिल्ली तक घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये कितना सस्ता हुआ तेल…

वहीं दोस्तों इसकी अगर हम टाइम की बात करें तो यह १४ बजे रवाना होगी इसके अलावा यह ट्रेन ३० अप्रैल से चलाई जा रही है. जो की दानापुर से 14.35 बजे रवाना होगी। वहीँ आरा, बक्सर, डीडीयू होते हुए उधना तक यह जाएगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 6 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के १० से अधिक कोच लगाये जायेंगे.

Also read: सोमवार की सुबह सोने की कीमत में हुई बड़ी गिरावट जान लीजिये आपके क्षेत्र में क्या है ताजा भाव पूरी खबर…

जान लीजिये यह स्पेशल ट्रेन की क्या होगी टाइम टेबल नीचे दी गई चार्ट के माध्यम से

08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी
13.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी। 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी
14.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगीबुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
08482 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल – 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकरगुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी
यहां से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी07.22 बजे गोमो पहुंचेगी
07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगीगुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी।
Information By Irtcc

Also read: Gold Silver Price News : अचानक बदल गया सोना चांदी का भाव.. इतना हुआ कम आगे भी कम होने की उम्मीद….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...