Bihar Weather Update : बिहार में इस समय काफी गर्मी है राजधानी पटना का तो अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार हो चूका है. लोग गर्मी के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे है लेकिन इसके साथ-साथ पछुआ हवा भी तेज गति के साथ चल रही है.

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

इसको लेकर मौसम विभाग के तरफ से सूबे के सुपौल, मोतिहारी, शेखपुरा, पूर्णिया, दरभंगा के साथ-साथ राजधानी पटना भी लू की चपेट में है. और इन सभी जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सभी जगहों का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

Also read: सोमवार की सुबह सोने की कीमत में हुई बड़ी गिरावट जान लीजिये आपके क्षेत्र में क्या है ताजा भाव पूरी खबर…

इन जगहों पर बारिश के आसार

वहीँ बारिश को लेकर बताया जा रहा है की 20-30 किमी प्रतिघंटा के हवा के साथ-साथ अगले दो से तीन दिनों में बिहार के उत्तर पश्चिम भाग के कुछ हिस्से जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण के साथ-साथ रोहतास और भभुआ में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Also read: Gold Silver Price News : अचानक बदल गया सोना चांदी का भाव.. इतना हुआ कम आगे भी कम होने की उम्मीद….

इसके अलावा सभी जिले में मौसम समान्य शुष्क बना रहेगा गर्म हवा चलेगा जबकि २० जिला में मौसम विभाग की तरफ से लू का अलर्ट जारी किया गया है लोगों को घर से निकलने के साथ सावधानी वर्तने को बताया गया है १२ बजे से ३ बजे तक घर के अन्दर रहे निकले भी तो सर पर छाता या कोई कपडा जरूर रखे.

Also read: बड़ी खबर : Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट टिकट लेने से पहले…

इन सभी शहर में लू का अलर्ट देखिये पूरी चार्ट

शहर का नाम तापमान डिग्री में
1. पटना43.2 डिग्री सेल्सियस
2. छपरा42 डिग्री सेल्सियस
3. मुजफ्फरपुर43 डिग्री सेल्सियस
4. मोतिहारी42.7 डिग्री सेल्सियस
5. दरभंगा43 डिग्री सेल्सियस
6. बेगूसराय43.1 डिग्री सेल्सियस
7. पूर्णिया43 डिग्री सेल्सियस
8. कटिहार42.9 डिग्री सेल्सियस
9. बांका43.8 डिग्री सेल्सियस
10. पूर्वी चंपारण43 डिग्री सेल्सियस
11. पश्चिमी चंपारण43 डिग्री सेल्सियस
12. गया43 डिग्री सेल्सियस
13. समस्तीपुर42.8 डिग्री सेल्सियस
14. भागलपुर43.4 डिग्री सेल्सियस
15. मुजफ्फरपुर43.2 डिग्री सेल्सियस
Information By – IMD

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...