Bhagalpur Vande Bharat Train : वन्दे भारत ट्रेन देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन में से एक ट्रेन है यह ट्रेन का परिचालन हाल ही में किया गया है और अब इसका परिचालन पुरे देश के हरेक कोने-में किया जा रहा है. इसी बिच भागलपुर से भी चलने को लेकर खबर आ रही है.

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

आपको बता दूँ की भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात बताई जा रही है. वहीँ आठ कोच वाली यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा से सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर में सप्ताह में एक दिन बुधवार को नहीं चलेगी जबकि हावड़ा से मंगलवार को नहीं चलने वाली है.

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल

  • भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी – 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन
  • 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएगी.
  • वहां २ मिनट रुकने के बाद अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।
  • साथ ही वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी
  • 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी।
  • कुल मिलाकर यह ट्रेन 39.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी
  • इसमें स्लीपर सीट नहीं उपलब्ध होगी.

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...