बहुत सरे ऐसे लोग है जो की बिहार से दिल्ली जाते है अगर ऐसे में आप भी दिल्ली जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए अच्छी है. अगर आप भी छपरा से नई दिल्ली जाने प्लान बना रहें हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं है.

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

क्यूंकि रेलवे के तरफ से भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसमें की गाड़ी संख्या 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन सहरसा से 24 अप्रैल 2024 को सिंगल यात्रा के लिए किया जायेगा.

Also read: Bhagalpur Train News : भागलपुर से दिल्ली के लिए चालु किया गया स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये समय-सारणी

जान लीजिये सहरसा और छपरा से क्या होगी टाइम टेबल

  • 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी
  • मानसी जंक्शन 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी जंक्शन से 09.10 बजे, दलसिंह सराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे प्रस्थान कर छपरा से 14.05 बजे पहुंचेगी.
  • वहीं सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी.

Also read: Railway News : ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी 1 जून को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, इन 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...