Site icon First Bharatiya

CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

CDS exam

CDS exam

कोई भी बड़े परीक्षा को पास करने के लिए बड़े लेवल की तैयारी करनी होती है तब जाकर वह परीक्षा को आप पास कर पायेंगे आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक बेहद होनहार युवा के बारे में…

दरअसल हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा जिले के तहत आते शाहपुर गोरडा के रहने वाले युवक रजत कुमार के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर CDS का एग्जाम निकालकर यह साबित कर दिया की कुछ भी असंभव नहीं है.

आपको बता दूँ की रजत को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है रक्षा सेवा यानी कि सीडीएस (CDS) परीक्षा में रजत को पुरे देश में में पहला स्थान हाशिल हुआ है. इससे रजत के परिवार के लोग काफी ख़ुशी है.

दोस्तों आसान नहीं होता यूँ किसी बड़े परीक्षा में पहला स्थान हाशिल करना रजत को इस परीक्षा में कामयाबी मिली है इससे उनके माता-पिता सहित पुरे परिवार के लोग खुश है.

Exit mobile version