Site icon First Bharatiya

IPS Success Story: बेटी ने पुलिस अफसर बनकर की अपने दादा की इच्छा पूरा बचपन से ही माँ का था सपना, जानिये

Mamta Singh

Mamta Singh

जब आपके अन्दर कुछ करने की जज्बा हो तो आप आसानी से उस काम को महज कुछ ही समय में कर सकते है आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे ही अभ्यार्थी के बारे में जिन्होंने आईपीएस बनकर अपने घरवाले के सपना को साकार किया.

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

दरअसल हम बात कर रहे है एक महिला आईपीएस के बारे में जिनका नाम ममता सिंह है और वो मूल रुप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली है. वो यूपीएससी पास करने के बाद उन्हें पहली बार ममता सिंह को हरियाणा के रोहतक रेंज की महिला आईजी बनाया गया.

अगर हम ममता सिंह की करियर के बारे में बात करें तो ममता सिंह की बचपन से इच्छा डॉक्टर बनने की थी. लेकिन आगे चलकर इन्होने अपने दादा जी से प्रेरणा लिया और आईपीएस की तैयारी करनी शुरू कर दी और वो एक दिन आईपीएस अधिकारी अपने मेह्नाटके दम पर बनी.

हलांकि ममता सिंह के लिए भी यूपीएससी पास करना आसान बात नहीं था लेकिन इन्होने अपने मेहनत के दम पर इस परीक्षा को पास की आपके जानकारी के लिए बता दे की ममता सिंह सबसे पहले एएसपी के तौर पर हरियाणा पुलिस में नौकरी ज्वाइन की उसके बाद वो कई जगहों पर एसएसपी भी रह चुकी है.

Exit mobile version