लाइफ इंश्योरंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(LIC) की तरफ से एक बेहतरीन पालिसी उन लोगों के लिए लाई गई है, जिनके घर में बेटी है। बता दें कि यह पालिसी गरीब परिवार के लोगों की मदद करने के लिए है। इस पालिसी के तहत धारक को हर दिन का 150 रूपए जमा करने होंगे और जब उसकी बेटी बड़ी हो जाएगी तो उसको 22 लाख रुपए मिलेंगे। यह एलआईसी की स्कीम उन लोगों के लिए बेहद ख़ास है जो अपनी बेटी का भविष्य बनाना चाह रहे हैं।

वह लोग जो अपनी बेटी की पढ़ाई करवाना चाह रहे हो या फिर आगे चलकर उसकी शादी का खर्चा जमा करना चाह रहे हो। दोनों ही मामलों में यह पालिसी असरदार साबित हो सकती है। इस एलआईसी का नाम है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

इस पॉलिसी के मुताबिक रोजाना 150 रूपए जमा करने पर एकमुश्त 22,00,000 रूपए की धनराशि प्राप्त होती है। ऐसे में यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी बेटी का खाते में सीधा 10,00,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। वहीं यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु एक्सीडेंट में होती है तो बेटी के खाते में 22,00,000 रूपए जमा कर दिए जाएंगे।

इस पॉलिसी के तहत हर पॉलिसी धारक को एक बेहतरीन खासियत दी जा रही है, बता दें कि जब तक बेटी का विवाह नहीं हो जाता है तब तक सालाना 1,00,000 रूपए हमेशा अकाउंट में आते रहेंगे। यह 1,00,000 रूपए अतिरिक्त खर्चों के लिए दिया जाता है।

ऐसे में आपके द्वारा की गई पॉलिसी जिस तरीके से चल रही है उस प्रकार ही चलती रहेगी। यदि आप इस पॉलिसी के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं तो आपको बीमा एजेंट से संपर्क करना होगा। अन्यथा आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर और जानकारी जुटा सकते हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...