राज्य में बड़े पैमाने पर सरकारी भवनों का निर्माण होगा। पटना में सांइस सिटी और दरभंगा में तारामंडल का निर्माण होगा।

राजगीर में स्टेडियम और खेल अकादमी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

बोधगया में राज्य अतिथि गृह (स्टेट गेस्ट हाउस) और महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की योजना है।

यह जानकारी भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में दी।

सदन ने ध्वनिमत से इस विभाग का बजट पारित कर दिया।

53 अरब से अधिक के बजट में करीब साढ़े 44 अरब रुपये निर्माण की विभिन्न योनजाओं पर खर्च होंगे।

डॉ. चौधरी ने निर्माण में खास दिलचस्पी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि सामान्य वर्गों के हितों के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए नीतीश कुमार के प्रयास ऐतिहासिक हैं।

इन वर्गों के कल्याण में महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के बाद नीतीश कुमार का ही योगदान है।

उन्होंने विभाग की उपलब्धियों का ब्योरा सदन को दिया।

बताया कि किशनगंज में 683 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय की स्थापना की गई है।

पटना, बेतिया, सहरसा, कहलगांव एवं गोपालगंज में न्यायपालिका से जुड़े भवनों का निर्माण किया गया है। पटना में दशरथ मांझी, श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान की स्थापना की गई है।

राज्य में 191 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है। दो सौ एक करोड़ रुपये की लागत से 92 बुनियादी केंद्र बनाए गए हैं।

अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए छह आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है।

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 520 आसन वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है।

– बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को विभिन्न विभागों से 2770 योजनाएं प्राप्त हुईं।

ये साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं हैं। निगम ने 82 प्रतिशत योजनाओं को पूरा कर लिया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...