Honda Elevate: दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा जिसके गाड़ियों को लेकर लोगो के बीच क्रेज कुछ ज्यादा ही रहता है. इसी बीच होंडा अपने सबसे लोकप्रिय SUV को 6 जून को लॉन्च करने जा रही है. वही आज के इस खबर में हम इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करनेवाले है.
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki eVX: इस दिन लॉन्च होगा मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX, रेंज है 550KM

वही होंडा के (Honda Elevate) गाड़ी के आ जाने से हुंडई क्रेटा और MG ASTOR को कड़ी टक्कर मिलेगी. होंडा का यह गाड़ी एडीएएस फीचर के साथ आती हैं. और होंडा अपने सभी गाड़ियों के मुकाबले इस गाड़ी में भी वो सभी फीचर्स देंगे जो वो पिछले गाड़ीयो में देती है.
आपको बता दे की होंडा एलिवेट में डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जायेंगे. इसके अलाबा होंडा के इस गाड़ी में लेन वाच फीचर भी दिया गया है. जिसमे एक एक रियर व्यू कैमरा भी शामिल है. ब्लाइंड स्पॉट को दिखाने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें : 225.9 cc के साथ Royal Enfield को धुल चटाने मार्केट में आ गई है TVS RONIN कीमत भी कम फीचर्स अधिक
दोस्तों होंडा एलिवेट (Honda Elevate) में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें 1.5l पेट्रोल इंजन दिया जाता है. जिसमे मैनुअल प्लस सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाता है. वही होंडा के इस गाड़ी के कीमत इस सेगमेंट की गाड़ियों की कड़ी टक्कर देगी.