rgrtg

Sulfat Moideen, Keral: किसी ने सही कहा है अगर आपके हौसल बुलंद हो तो आपको दुनिया की कोई ताकत नहीं झुका सकता. दोस्तों आज की खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसी महिला के बारे में जो महज 12वीं पास है लेकिन उन्होंने जो कारनामा करके दिखाया है वो अपने-आप में काफी बड़ा है.

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

Blank 5 Grids Collage 40

दोस्तों दरअसल हम जिसके बारे में बात करने वाले है उनका नाम सुलफत मोइद्दीन(Sulfat Moideen chhat par kheti) है दोस्तों सुल्फत मोइद्दीन(Sulfat Moideen ka ghar kaha hai) दक्षिण भारत के केरल के एर्नाकुलम के एक छोटी सी गाँव एडावनक्क के रहने वाले है. सुल्फ्त मोइद्दीन(Sulfat Moideen dhaniya) अपनी जैविक खेती को लेकर पूरा मशहूर है.

जो काम बड़े-बड़े पढ़े-लिखे लोग नहीं कर पाए वो काम को महज 12वीं पास सुल्फ्त मोइद्दीन(Sulfat Moideen pudeena ki kheti) ने करके दिखाया है. इस काम के लिए सुल्फ्त मोइद्दीन को आज से करीब तीन साल पहले साल 2020 में उन्हें केरल सरकार के द्वारा टरेंस किसान के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

दोस्तों,सुल्फ्त मोइद्दीन(Sulfat Moideen) का कहना है की हम पिछले 20 से अधिक साल से यह खेती करते है. और सबसे खास बात यह है की सुल्फ्त मोइद्दीन यह खेती अपने घर के छत पर ही करती है आपको बता दूँ की उनका छत करीब 2 हजार वर्ग फूट से भी अधिक का है जिस पर सुफ्त मोइद्दीन(Sulfat Moideen pyaz ki kheti) तरह-तरह के खेती करती है.

सुल्फ्त मोइद्दीन अपनर छत पर 10 से अधिक किस्म की खेती करती है.

  • मौसमी
  • प्याज
  • अदरक
  • हल्दी
  • पुदीना
  • मक्का
  • धनिया

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...