दोस्तों यूपीएससी का परीक्षा कितना कठिन होता है ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. आज के समय उन हर पढने-लिखने वाले युवाओं का सपना होता है की वो यूपीएससी की परीक्षा पास करें और आईएएस आईपीएस जैसे बड़े पद की कुर्सी पर बैठे आज के इस खबर में हम बात करने आले है दो बहनें के बारे में जो आईएएस अधिकारी बनी है.

दोस्तों यूपीएससी का परीक्षा इतना आसान नहीं होता है की कोई आसानी से पास कर ले, लेकिन इतना कठिन भी नहीं होती है की कोई मेहनत करें और उसको सफलता न मिले एक कहावत है की मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती चलिए जानते है इन दोनों बहने के बारे में…

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

दोस्तों यूपीएससी की में सफलता कभी कभी पुरे जिला में मात्र 1 अभ्यार्थी को मिलता है. वहीँ कभी कभी तो ऐसा भी होता है की पुरे जिला भर में भी किसी को नहीं मिलता है लेकी अगर यहीं एक ही घर में जब दो बहनें को यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की परीक्षा में कामयावी मिलती है तो ये चर्चा का विषय बन जाता है.

दोस्तों हम जिन दो बहनें के बारे में बात कर रहे है है उनका नाम कुछ इस प्रकार से है अंकिता जैन और वैशाली जैन दोस्तों दोनों बहने की रैंक भी काफी शानदार है आपको बता दूँ की अंकिता जैन को ऑल इंडिया में तीसरा रैंक प्राप्त हुआ जो अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है.

वहीँ वैशाली जैन को पुरे भारत में 21वीं रैंक हाशिल हुआ. दोनों बहनें की सफलता मिलने के बाद एक ही परिवार के दो बेटी एक साथ बनी आईएएस ऑफिसर दोस्तों दोनों बहने बताती है की हम दोनों ने साथ-साथ मेहनत किये थे और हमने अपनी बहन के नोट्स से भी हेल्प ली थी.

दोनों बहनें एक साथ बनी आईएएस

एक ही किताब से दोनों बहन करती थी पढाई

एक को आया तीसरा रैंक तो दूसरा को आया 21वां रैंक

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...