दोस्तों अभी के समय में जितना लोग पढाई पर खर्चा करते है उतना किसी और चीज पर नहीं क्यूंकि प्राइवेट कोचिंग के फ़ीस दिन पर दिन इतने बढ़ रहा है की जैसे अब लग रहा है की गरीब लोग के लिए पढना बस की बात है ही नहीं ऐसे में आज इस खबर में हम बात करने वाल है एक गरीब पिता के बेटी के बारे में…

Image Credit – Twitter

दोस्तों हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है उसका नाम विनिशा है. और विनिशा साऊथ इंडिया केरल की रहने वाली है और वह अभी 12वीं में पढ़ती है लेकिन विनिशा बेहद साधारण परिवार से आती है उनके पिता मजदूर है खाने के लिए कहीं से दो वक़्त की रोटी तो मिल जाता है लेकिन पढने के लिए विनिशा के पास पैसा नहीं है.

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

Image Credit – Twitter

दोस्तों कहा जाता है न की जब सारे रास्ते बंद हो जाते है तो अपने आप रास्ते बन जाते है जब विनिशा के पास कोई उपाय नहीं बचा तो विनिशा ने स्कूल पूरा करने एक बाद सड़क किनारे ठेला लगाकर मूंगफली बेचना शुरू कर दी और उससे जो उसको पैसा आता है उससे वो पढाई करती है.

Image Credit – Twitter

ये रूटीन विनिशा की रोज की है स्कूल से आने के बाद विनिशा अपने काम पर चले जाती है और वह काम करती है सड़क किनारे ठेला पर मूंगफली बेचने का.

Image Credit – Twitter

सड़क किनारे ठेला लगाकर बेचती है मूंगफली

Image Credit – Twitter

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...