Site icon First Bharatiya

जब हवलदार के दोनों जुड़वाँ बेटा एक साथ बना अधिकारी, ख़ुशी से झूम उठा परिवार क बेटा बना SDM तो दूसरा नायब तहसीलदार

rthtre

दोस्तों पुलिस आज के इस खबर में बतायेंगे पुलिस हवलदार के दो जुड़वां बेटे कैसे बना एक साथ अफसर दोनों ने रच दिया इतिहास बता दिया सबको की अगर आपके अन्दर हौसला है कुछ करने की तो मुसीबते आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते चलिए जानते है इनके बारे में कुछ अनसुनी बातें….

Image Credit – Twitter

एक पुलिस हवलदार जिनका नाम अशोक कुमार यादव है वो मथुरा के रहने वाले है उन्हें दो बेटे है और दोनों जुड़वाँ है. और अशोक कुमार यादव खुद पुलिस कांस्टेबल है. और अशोक कुमार यादव के दोनों बेटे एक साथ अफसर बने एक बना एसडीएम तो दूसरा बना तहसीलदार.

Image Credit – Twitter

दोस्तों अशोक यादव कहते है की एक पिता के लिए इस दुनिया में इससे ख़ुशी की बात कुछ नहीं हो सकता की उसका संतान अच्छे पद पर चला गया और समाज को आगे बढ़ा रहा है उन्होंने कहा की मुझे गर्व है मेरा दोनों बेटा एक साथ अफसर बना भले ही कम संसाधन मिले|

Image Credit – Twitter

लेकिन दोनों ने अपनी मेहनत के बदौलत असंभव को भी संभव कर दिया. बताया जाता है की दोनों बेटे में से एक का नाम रोहित था वहीँ दूसरा का नाम मोहित था और दोनों बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार था. दोनों के अफसर बन जाने स घरों में ख़ुशी का माहोल है.

Image Credit – Twitter

थाने पंहुचे हवलदार के बेटा जिस थाना में हवलदार थे उनके पिता

Image Credit – Twitter

रोहित और मोहित की पिरानी तस्वीरे

Image Credit – Twitter

Exit mobile version