टीवी शो अगर आप देखते है खास कर अगर आपका दिलचस्पी सीरियल देखने में है तो आप तारक मेहता के उल्टा चश्मा वाला शो जरूर देखते होंगे अगर आप देखते होंगे तो इसमें पोपट लाल से मशहूर जिनका असली नाम श्याम पाठक है आज उनके जीवन से रिलेटेड कुछ बातें जानेंगे.

Image Credit – Instagram

दरअसल उस शो की हम बात कर रहे है जिसका नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा और वह शो सोनी टीवी पर रोज रात 8 बजे चलता था | और उस शो में एक सोसाइटी होती थी जिसका नाम गोकुलधाम सोसाइटी था | और उसमें 8 10 घर थे |

Image Credit – Instagram

उसी में से एक घर श्याम पाठक यानी की शो वाले नाम पोपट लाल का था दोस्तों आपको बता दूँ पोपट लाल का ही असली नाम श्याम पाठक है और उस शो में पोपट लाल की शादी नहीं हुआ था | कहे तो दो तिन बार होने-होने से बच जाती थी |

Image Credit – Instagram

पुरे शो में श्याम पाठक उर्फ़ पोपट लाल की भूमिका अहम है लेकिन असल जिंदगी में पोपट लाल शादीशुदा शख्स है और उनके बच्चे भी है आपको बता दूँ की उनकी शादी साल २००३ में ही हो चुकी है | रेशमी नाम के लड़की के साथ पोपट लाल की शादी हुआ है |

Image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...