अप्रैल का महीना आते ही शादी का सीजन शुरू हो जाता है | और यह शादी जिसे हमलोग आम तौर पर लगन कहते है यह दो तीन महिना जबरदस्त रहती है | अभी खूब शादी हो रही है | शादी में बहुत से चीज का वयवस्था दोनों और से करनी होती है लेकिन उसमे एक वयवस्था लड़के वाले की और से यह भी होती है कि लड़का वाला बारात लेके लड़की के यहाँ जाएगा तो उसके लिए गाड़ी का वयवस्था करना और अधिक लगन में सभी गाड़ी बुक रहती है | तो ये समस्या लोगों को अधिक सता रही होती है लेकिन अब इसके लिए टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है | दरअसल इस बड़ी समस्या का हल बिहार की प्रतिष्ठित कैब सर्विस प्रोवाइडर Arya-Go कैब ने कर दिया है.

बिहार में दुल्हे के परिवार के सामने बारात जाने के लिए लग्जरी वाहनों के लिए काफी पापड़ बेलने होते है और अगर अच्छी गाडी मिल भी जाती है तो महंगी होती है लेकिन ऐसे में बिहार के Arya-Go ने एक ऐसा प्लान लाया है जो सबकी समस्या को हल कर देगा. इसी बीच इस खास वेडिंग ऑफर के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमने यह फैसला लिया है कि मात्र 21 हजार में हमारी कंपनी 21 लग्जरी स्विफ्ट डिजायर कार लोगों को देगी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

दरअसल बिहार में Arya-Go सर्विस की शुरआत होने के साथ ही लोगों की पहली पसंद ये कैब सर्विस बन चुकी है. गाँव की गलियों से निकलकर पठार तक की यात्रा करवाने वाली बिहार की एक मात्र कैब सर्विस प्रोवाइडर Arya-Go के इस शुरआत के बाद बाजार में भी धमाल मचा चुका है. उन्होंने ने इसके बारे में बताते हुए कहा की अभी जो बिहार में बारात के लिएगाड़ी रिज़र्व का कांसेप्ट है | उसमे लोगों को कुछ नही मिलता है गाड़ी कैसी भी हो किराया लग्जरी वाला ही लगता है और बड़ी हो या छोटी उसमे लोग बैठते है चार से पांच .ऐसे में हमने फैसला लिया है कि मात्र 21 हजार में 21 स्विफ्ट डिजायर कार लोगों को देंगे जो एक बारात जाने के लिए पर्याप्त है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...