अब इंटर का रिजल्ट बस कुछ ही दिनों में आने वाला है बता दे की बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा फरवरी के पहले तारीख से लिया है | वहीँ कॉपी की जांच 26 फरवरी से शुरू है | वहीँ कॉपी जांच के दौरान एक अजीब मामला देखने को मिला है | दरअसल एक छात्र ने सवाल के जवाब के बदले लिखा भोजपुरी गाना और गुरु जी से अपील किया पास करने के लिय्व की सर मेरी शादी होने वाली है | और छात्र ने अपने उत्तरपुशतिका में पैसे भी डाल दिए एवं मोबाइल नंबर भी अंकित कर दिए थे | बता दे की उसके बाद से उसको फ़ोन आ रहा है की आप एक विषय में फ़ैल हो गये है पास होने के लिए आपको 2 हजार रूपये देनी पड़ेगी |

दरअसल अभी बहुत सारे फर्जीवाड़ा चल रही है | वहीँ छात्रों को कॉल करके बताया जा रहा है कि हम बिहार बोर्ड के क्लर्क है तो अधिकारी है कुछ है दरअसल ऐसा जी कुछ मामला खलपुरा गांव के छात्र आशिष कुमार सिंह के साथ हुआ उसको भी एक कॉल आता है और उसको बोला जाता है की आप एक विषय में फ़ैल हो गए हो अगर आप पास होना चाहते हो तो आपको मेरे खाते में दो हजार रूपये भेजने होंगे |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

लेकिन इस सब में सबसे आश्चर्य की बात यह है की छात्रों की नम्बर लाता कहा से है वो भी वो नंबर जो छात्र अपने रजिस्ट्रेशन के दौरान स्कूल को देता है | उसी नम्बर पर सभी छात्रों को कॉल आता है | और फ़ोन करने वाला खुद को बोर्ड के क्लर्क बतलाता है |और कहता है की हमें लगा जो आप फ़ैल कर जाओगे इसीलिए हमने आपको कॉल किये | और पास कराने के लिए पैसा का मांग किया जाता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...