बिहार : राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो निर्माण का कार्य रफ़्तार पकड लिया है | बता दे कि कंकड़बाग स्थित मलाही पकड़ी से न्यू ISBT रूट तक प्रायरिटी कॉरिडोर का काम तो पहले से ही जारी था लेकिन अब अशोक राजपथ पर भी मेट्रो का काम शुरू हो गया है। इसके चलते पटना स्थित गांधी मैदान और अशोक राज पथ पर घेराबंदी कर दिया गया है ताकि काम में कोई दिक्कत न हो सके |

दरअसल इस कॉरिडोर में कुल 12 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाना है | पटना स्टेशन से फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, PMCH होते हुए राजेंद्र नगर तक 7 भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाना है, वहीँ मलाही पकड़ी से लेकर न्यू ISBT तक 5 और एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाने हैं।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...