अभी भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मेंखेला जा रहा है। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने मैच के तीसरे दिन 69/0 से आगे खेलते हुए 70 ओवर में 7 विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित कर दिया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त मिली थी और अब 276 रन दूसरी पारी में बनाकर भारत ने कीवी टीम के सामने 540 रन का लक्ष्य रखा है।

भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में कीवी टीम ने अपना पहला विकेट दूसरी पारी में 13 रन पर कप्तान टाम लाथम के रूप में गंवा दिया। लाथम को 6 रन के स्कोर पर अश्विन ने पगबाधा आउट किया। कीवी टीम को दूसरा झटका अश्विन ने दिया और उन्होंने विल यंग को 20 रन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवा दिया। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...