बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म ‘अंतिम’ के जरिए रीलॉन्च कर दिया है. आयुष शर्मा की पहली फिल्म ‘लवयात्री’ थी, जो अनाउंसमेंट के साथ ही विवादों में आ गई. रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और अब आयुष ने ‘अंतिम’ (Antim) के जरिए वापसी की है |

फिल्म ‘अंतिम’ में आयुष शर्मा ने निगेटिव रोल प्ले किया है और सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है और माना जा रहा है कि ये अच्छी कमाई कर पाने में कामयाब रहेगी. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में आयुष शर्मा ने ‘लवयात्री’ की रिलीज वाले दिनों को याद किया.

उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसे कॉमेंट पढ़े कि ‘सलमान खान को आयुष शर्मा की जगह कुत्ते को लॉन्च कर देना चाहिए था’. किसी ने लिखा कि ‘मैं एक लड़की की तरह दिखता हूं और मुझे एक्टिंग नहीं करनी चाहिए’. इस सब के बाद मैं सोशल मीडिया से काफी दूर रहा. इंस्टाग्राम पर मेरा एक पब्लिक अकाउंट है जिसे मैं हैंडल नहीं करता. मैं ट्विटर पर नहीं हूं और इंस्टाग्राम पर मेरा प्राइवेट अकाउंट है जहां मैं अपने दोस्तों के लिए चीजें शेयर करता हूं.’

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...