देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है। इस बीच, अगले राष्ट्रपति के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। इनमें रतन टाटा का नाम भी शामिल है। इंटरनेट मीडिया पर कैम्पेन चलाकर रतन टाटा को देश का अगला राष्ट्रपति बनाए जाने की अपील की जा रही है।

ट्विटर पर अभियान शुरू किया गया है। तमिल फिल्मों के सबसे बडे़ निर्माता नागा बाबू ने भी रतन टाटा को राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन किया है। रतन टाटा के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी साख बहुत अच्छी है, इसलिए वह इस पद के योग्य हैं। बरहाल, रतन टाटा की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। और हम आपको बता दे की रतन टाटा नहुत बड़े बिज़नसमेन है.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

माना जा रहा है कि एनडीए के साथ ही यूपीए भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकता है। विपक्षी दलों की ओर से सबसे बड़ा नाम शरद पवार का है। हालांकि पवार ने अब तक तो इन्कार किया है। वहीं राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू का नाम दौड़ में है। एनडीए की ओर से एक अन्य नाम केरल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का है। नीतीश कुमार का नाम भी चर्चा में है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा।

आईये आपको दिखाते है राष्ट्रपति की पूरी लिस्ट :-

  1. डॉ. राजेंद्र प्रसाद: जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962
  2. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन: मई 13, 1962 – मई 13, 1967
  3. डॉ. जाकिर हुसैन: मई 13, 1967 – मई 03, 1969
  4. वराहगिरि वेंकटगिरि: मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969
  1. न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह: जुलाई 20, 1969 – अगस्त 24, 1969
  2. वराहगिरि वेंकटगिरि: अगस्त 24, 1969 – अगस्त 24, 1974
  3. फखरुद्दीन अली अहमद: अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977
  4. बी.डी. जत्ती: फरवरी 11, 1977 – जुलाई 25, 1977
  1. नीलम संजीव रेड्डी: जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982
  2. ज्ञानी जैल सिंह: जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987
  3. आर. वेंकटरमण: जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992
  4. डॉ. शंकर दयाल शर्मा: जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997
  5. के. आर. नारायणन: जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002
  6. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम: जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007
  7. प्रतिभा पाटिल : जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012
  8. प्रणब मुखर्जी: जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017
  9. रामनाथ कोविन्द : जुलाई 25, 2017 से अब तक

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...