हिंदी सिनेमा में कई ऐसी जोड़ियां है जिन्हें पर्दे पर फैंस ने ख़ूब प्यार दिया और उन्हें काफी पसंद किया गया. वहीं इन जोड़ियों ने असल ज़िंदगी में भी फैंस का ध्यान खींचा और अपने अफ़ेयर के चलते ख़ूब सुर्खियां बटोरीं. ऑनस्क्रीन तो ये जोड़ियां चर्चाओं में रही ही वहीं ऑफस्क्रीन भी ये अपने रिश्ते के कारण ख़ूब चर्चा में रही. ऐसी ही एक जोड़ी है दिग्गज़ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और गुजरे जमाने की जानी मानी अदाकारा रीना रॉय की.
बता दें कि, एक समय था जब रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता ख़ूब सुर्ख़ियों में था. दोनों के अफ़ेयर ने फ़िल्मी गलियारों में ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. बताया जाता है कि, दोनों एक-दूसरे से प्यार तो बहुत करते थे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई. दोनों ने अलग-अलग शख़्स से शादी की थी. हालांकि शादी के बाद भी दोनों के रिश्ते ठीक रहे. लेकिन जहां शत्रुघ्न की शादीशुदा ज़िंदगी सफ़ल रही तो वहीं रीना का शादीशुदा जीवन कामयाब नहीं रहा.
गौरतलब है कि, शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी, जबकि अभिनेत्री रीना रॉय का दिल आया था पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान पर. हालांकि बाद में रीना का यह फ़ैसला गलत साबित हुआ था. रीना और मोहसिन ने 80 के दशक में शादी की थी. शादी के बाद रीना ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और उन्होंने अपना देश भारत भी छोड़ दिया. वे पति मोहसिन खान के साथ पाकिस्तान में सेटल हो गई. हालांकि जल्द ही उनका और मोहसिन का रिश्ता टूट गया.
शादी के बाद रीना और मोहसिन एक बेटी के माता पिता बने जिसका नाम सनम खान है. रीना और मोहसिन के रिश्ते जल्द ही बिगड़ने लगे और मोहसिन ने रीना से रिश्ता तोड़कर उन्हें तलाक दे दिया. लाख कोशिशों के बावजूद वे अपनी बेटी को पा नहीं सकी. हालांकि इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया उनके पूर्व प्रेमी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने. शत्रुघ्न की बदौलत रीना को अपनी बेटी मिल पाई थी.