आज यानी 1 अगस्त को इंडेन का एलपीजी सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा। इंडियन ऑल की वेबसाइट के मुताबिक गैरसब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को इनके रेट रिवाइज किए जाते हैं। पिछले महीने एलीपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई थी।

19 किलो वाले सिलेंडर के बढ़े दाम

19 किलो वाले एलपीजी के सिलेंडर के दाम में इस महीने 73 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।  इंडियन ऑयल की  वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब इसका रेट  1550 से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं, कोलकाता में अब यह 1629 रुपये के बजाय 1701.50 रुपये में मिलेगा। जहां तक मुंबई की बात है तो अब यह 1507 से बढ़कर 1579.5 रुपये और चेन्नई में 1687.50 रुपये से 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।एक जून को दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट में 122 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन, जुलाई में इसके रेट में बढ़ोतरी की गई थी। 

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

बता दें मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में काेई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। आज अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834 रुपये है। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...