अगर आपके अन्दर कुछ करने की क्षमता हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकता है अगर आप सच्चे मन से कुछ करना चाहते है और पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कर रहे है तो आप आसानी से अपने लक्ष्य को पा लेंगे इसका साक्षात उदाहरण है संतोष पटेल.

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

जी हाँ दोस्तों आज के इस खबर में हम संतोष पटेल जी के बारे में बात करने वाले है संतोष पटेल के बारे में जिन्होंने महज अपे मेहनत से यह करके बताया की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. संतोष पटेल का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था.

इनके जीवन में जब इनके पास खाने के लिए दो वक़्त की रोटी नहीं था आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की एक समय इनके जीवन में ऐसा भी था जब इनकी मान इनके लिए गुजारा करने के लिए दुसरे के खेतों में घास छिलती थी जानवर पालती थी. जिससे दो वक़्त की रोटी इनको मिलता था.

आप सोच सकते है एक गरीब परिवार के लड़का का dsp बनने में कितना मेहनत करना पड़ा है संतोष जी का कहना है की उनके पास पढने के लिए किताब नहीं होता था वो अपने दोस्त से बुक मांगकर पढ़ते थे. उन्होंने आगे बताया की बहुत बुरे दिन देखे है और बहुत मुश्किलों से लड़े है तब जाकर मुझे सफलता हाथ लगी है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...