भारत में महिंद्रा बोलेरो को काफी पसंद किया जाता है। महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी एसयूवी है जो हर तरह के रास्तों पर आसानी से रफ़्तार भरने में पूरी तरह से सक्षम है। अभी हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का नया मॉडल लॉन्च किया गया था.
और अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वो आने वाले कुछ सालों में Bolero का नया मॉडल लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि ये मॉडल अपडेटेड फीचर्स और डिजाइन के साथ मार्केट में आएगा। ये मॉडल 2023 से 2026 के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
अगर बात करें नये बोलेरो के कॉन्फ़िगरेशन की तो नई Bolero को नये एक्सटीरियर के साथ मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। इसके साथ ही एसयूवी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।
इंजन और पावर की बात करें तो नई बोलेरो में 1.5-लीटर का तीन सिलेंडर वाला mHawk डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 75 bhp की मैक्सिमम पावर 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा।
फीचर्स की बात करें तो बोलेरो में ग्राहकों को फ्रंट में नया बोनट, नए हेडलैम्प, नई ग्रिल और नए एयर डैम व फॉग लैंप हाउसिंग के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है। आपको बता दें कि बोलेरो की हेडलाइट के साथ डीआरएल भी दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में नए टेललैम्प और नया टेल गेट दिया गया है।
अगर बात करें इस एसयूवी में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग और को-ड्राइवर ऑक्युपेंट डिटेक्शन सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया गया है। इस एसयूवी के इंटीरियर में एसी और हीटर, पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर, पावर स्टीयरिंग को शामिल किया गया है।