aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 72

Sahara India Update: अगर आप भी सहारा के गृह है या आपके कोई अपने दोस्त रिश्तेदार का पैसा सहारा में फंसा हुआ है तो उसके लिए ये खबर खास है जी हाँ दोस्तों दरअसल, सहारा की योजनाओं में करोड़ों लोगों ने अलग-अलग स्कीमों में अपना पैसा न‍िवेश क‍िया हुआ था. सरकार भी न‍िवेशकों का पैसा वापस द‍िलाने के ल‍िए प्रयासरत है. प‍िछले द‍िनों वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने भी सदन में इस बारे में बयान द‍िया था |

Also read: राजधानी पटना से लखनऊ के लिए चल रही है Vande Bharat Express अयोध्या-वाराणसी समेत यहाँ रुकेगी ट्रेन, जानिये कितना है किराया…

अभी तक मिले है 20000 के पास आवेदन :

Also read: देश का अजूबा रेलवे स्टेशन जहाँ पुरे साल में मात्र 15 दिन रुकती है ट्रेन, पुरे 25 साल से नहीं बिका है 1 भी टिकट, जानिए….

वहीँ आपको बता दूँ कि वित्त राज्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था क‍ि सेबी (SEBI) को महज 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन म‍िले हैं. सरकार ने यह भी बताया था क‍ि शेष आवेदनों का SIRECL और SHICL की तरफ से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पा रहा |

Also read: पटना से दिल्ली की यात्रा अब बस 9 घंटे में होगी पूरी शुरू हुआ वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन, जानिये रूट…

अब जब न‍िवेशकों की तरफ से सहारा में न‍िवेश क‍िए गए पैसे को वापस द‍िलाने की मांग तेजी पकड़ रही है तो प‍िछले द‍िनों सहारा (Sahara) ने सेबी (SEBI) पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया है. पहले भी सहारा की तरफ से यह जानकारी न‍िवेशकों को दी जा चुकी है |

Also read: महीना खत्म होते ही सोना के भाव में इजाफा इस हफ्ते सोना-चांदी ₹3400 रूपये हुआ महंगा, जानिये ताजा भाव…

letter 40

सहारा की तरफ से व‍िभ‍िन्‍न समाचार पत्रों में जारी पत्र में ल‍िखा गया क‍ि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. हमसे दौड़ने के ल‍िए कहा जाता है लेक‍िन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है. सहारा का कहना है क‍ि न‍िवेशकों का पैसा अब सेबी का पास है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...