दोस्तों बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है | और टॉपर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है | बता दे कि बता दे की पहले स्थान पर औरंगाबाद की रहने वाली रामायणी को 487 अंक आया है वहीँ दूसरी स्थान पर बिहार के नवादा जिले के रहने वाली सानिया है | जिसे 486 अंक आया है | बता दे कि सानिया के पिता रजौली के बाज़ार में होटल चलाते है | सानिया अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु को देती है |

बता दे कि सानिया चार भाई बहन है और उसमे सबसे छोटी सानिया ही है | और वहीँ सानिया के इस बेहतर मुकाम हाशिल करने पर घर के सारे लोग काफी खुश है | सानिया के पिता श्री उदय प्रसाद रजौली बाज़ार में मिठाई की दुकान चलाते है | और अपना परिवार की भरन-पोषण करते है उनका कहना है कि आज का यह दिन मेरे जीवन में बहुत ख़ुशी का दिन है | मेरे लिए यह गर्व की बात है की मेरी बेटी को पुरे बिहार ने दूसरा स्थान आया है और मेरी बेटी बिहार टॉपर है | मै उसके इस उपलब्धि से बहुत खुश हू |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ सानिया का कहना है कि मुझे पहले से ही पूरा भरोसा था कि मै अच्छे अंक से पास करूँगा |वो आगे कहती है कि मेरी चाहत थी कि मै बिहार टॉप करूँ मै पहले स्थान पर तो नहीं आ पाया लेकिन दूसरा स्थान आया है मुझे इससे मै बहुत खुश हू | मेरे लिए मेरे जिंदगी की सबसे ख़ुशी का दिन है | वहीँ सानिया का कहना है की मुझे उम्मीद के अनुसार अंक नहीं मिला मुझे गणित विषय में 100 में 100 अंक मिलनी चाहिए लेकिन मुझे 96 अंक ही मिला | वहीँ आपको बता दे कि बिहार टॉपर सानिया कन्या इंटर विद्यालय रजौली से मैट्रिक की परीक्षा दी थी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...