बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेत्री Nora Fatehi ने समय के साथ अपनी पहचान को काफी पु्ख्ता किया है. बता दे की यह अभिनेत्री ने बहुत कम समय में ही अपनी एक अच्छी और सबसे अलग पहचान बना ली है | उसी का परिणाम है की वो आज बॉलीवुड का वो नामचीन चेहरा हैं. लेकिन नोरा को उनके ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. कभी-कभार ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में वो ऐसे आउटफिट का चुनाव कर बैठती हैं कि ऊप्स मोमेंट की शिकार हो जाती हैं. ऐसा एक बार तब हुआ जब वो अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं |

छोटी ड्रेस के वजह से….

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा मानी जाती हैं. उनकी हर अदा पर फैंस मर मिटते हैं. लेकिन कभी-कभार वो सेक्सी दिखने के चक्कर में ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं कि उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. ऐसा ही उनके साथ तब हुआ जब वो अपने गाने ‘पछताओगे’ के प्रमोशन पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बेहद छोटी सी ड्रेस पहन रखी थी |

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehii.xfc)

खुद को ट्रोल होने से बचाया

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ‘पछताओगे’ गाना खूब हिट हुआ था. इस गाने के प्रमोशन पर जब नोरा पहुंचीं तो उन्होंने एक शर्ट ड्रेस पहनी हुई थी इस ड्रेस का गला बेहद डीप था और एक्ट्रेस भी इस ड्रेस को लेकर ज्यादा होश में नजर नहीं आईं, हालांक इस ड्रेस की लंबाई का उन्होंने पूरा ख्याल रखा, तभी वो बार-बार अपनी ड्रेस को खींचती रहीं.

ड्रेस को लेकर होना पड़ा अनकंफर्टेबल

नोरा और विक्की (Nora And Vicky) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में आप देखेंगे कि नोरा स्टेज पर विक्की का हाथ थामे डांस कर रही होती हैं. इस दौरान एक स्टेप में जब नोरा थोड़ा नीचे झुकती हैं तो अपनी ड्रेस को लेकर असहज हो जाती हैं और उसे ठीक करने लगती हैं. नोरा का ड्रेस ठीक करते हुए एक्शन कैमरे में कैद हो गया. इस मौके पर नोरा ने गुलाबी रंग का वनपीस पहना हुआ था तो विक्की काले रंग की जैकेट पहने हुए थे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...