बॉलीवुड के दो मशहूर जोड़ो में से एक अभिनेता विकी कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। शादी के बाद दोनों कलाकार फिर से काम पर जुट गए हैं। काम के व्यस्त शेड्यूल के बीच भी दोनों एक दूसरे का खूब ख्याल रख रहे हैं। विकी कौशल मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग कर रहे थे। शादी के बाद क्रिसमस और नया साल साथ में सेलिब्रेट करने के लिए वह काम से समय निकालकर मुंबई पहुंचे थे। अब जब सेलिब्रेशन खत्म हो गया तो वह वापस रवाना हो गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खास बात यह रही कि कटरीना खुद विकी को एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंची थीं।

पैपराजी ने बॉलीवुड एक्टर विकी और बॉलीवुड क्वीन के नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस कटरीना की कार को एयरपोर्ट पर देखा गया | कोरोना को देखते हुए दोनों ही कलाकारों ने मास्क लगा रखा था। कटरीना ने ऑरेंज कलर का नाइट सूट पहना था। वहीं विकी ने ब्राउन कलर के स्वेटशर्ट के साथ डेनिम जींस पहना। विकी के गाड़ी से उतरने से पहले कटरीना उन्हें गले लगाकर गुडबाय कहती हैं। कार से निकलकर विकी एयरपोर्ट पर गेट की बढ़ जाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...