लग्जरी बाइक के चाहने बालो के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है| बता दे की 2021 डुकाटी मॉन्स्टर (Ducati Monster) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमतें स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और डुकाटी मॉन्स्टर प्लस वेरिएंट के लिए 11.24 लाख रुपए से शुरू होती हैं. कंपनी ने बताया की डुकाटी का मॉन्स्टर ब्रांड 25 साल से अधिक पुराना है और डुकाटी के पोर्टफोलियो को लीड करता है. अब ब्लॉक पर नया मॉन्स्टर बिल्कुल नया मॉडल है और हर डिपार्टमेंट में अपडेट देखता है, जिसमें चेसिस, इंजन, डिजाइन और फीचर्स का सेट भी शामिल है.

जानकारी के लिए बता दे की नए मॉन्स्टर के लिए बुकिंग एक हफ्ते पहले शुरू हुई थी और इसे खरीदने बाले ग्राहक किसी भी डुकाटी डीलरशिप पर 1 लाख रुपए के अमाउंट के साथ मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं. बताते चले की नए मॉन्स्टर के डिजाइन में भी एक अपडेट देखा गया है. जिससे मोटरसाइकिल पहले की तुलना में बहुत अधिक स्लिम और बेहतर लगती है. पैनल और हेडलाइट डिजाइन अलग हैं और हेडलाइट के चारों ओर एलईडी रिंग अच्छी नजर आती है. वही अगर इसकी पिछला हिस्सा की बात करे तो भी स्मूद दिखता है और मोटरसाइकिल का सिल्हूट पहले की तुलना में स्पोर्टी लगता है.

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

डुकाटी मॉन्स्टर अपने ट्रेलिस फ्रेम की बजाय अब एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ आती है, जो कि पैनिगेल वी 4 से इंसपायर्ड है. बता दे की इसमें पीछे का सब-फ्रेम ग्लास फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर (GFRP) से बना है, जो इसे पहले से हल्का और मजबूत बनाता है. नया मॉन्स्टर मॉन्स्टर 821 की तुलना में 18 किलोग्राम हल्की है, जिसका वजन 166 किलोग्राम है.

नई डुकाटी मॉन्स्टर की खासियत 

  1. नई मॉन्स्टर में 130 मिमी यात्रा के साथ 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क और 140 मिमी यात्रा के साथ रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है. बाइक में नए 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं जो पहले की तुलना में हल्के हैं.
  2. आगे की तरफ इसमें ट्विन Brembo M4.32 4-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स मिलते हैं जो दो 320 मिमी डिस्क को पकड़ते हैं.
  3. बाइक के पिछले हिस्से में ब्रेम्बो कैलिपर द्वारा ग्रिप की गई एक सिंगल 245 मिमी डिस्क है. फ्रंट ब्रेक की तरह, रियर कैलिपर में भी सिंटर्ड ब्रेक पैड्स हैं.
  4. नई मॉन्स्टर का इंजन भी एक नई यूनिट है. एल-ट्विन इंजन 937 सीसी को डिस्प्लेस करता है और लिक्विड-कूल्ड है. यही इंजन डुकाटी हाइपरमोटर्ड और 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट पर भी काम करता है.
  5. मॉन्स्टर पर, यह 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी के साथ 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम के पीक टॉर्क आउटपुट के लिए तैयार है.
  6. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और डुकाटी मानक फिटमेंट के रूप में बाई-डायरेक्शनल फास्ट-शिफ्टर ऑफर करता है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...