भारत में बैटरी से चलने वाली Scotty का चलन आ गया है | बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लोग अब बैटरी वाली स्कूटर या बैटरी वाले बाइक को लेना पसंद कर रहे हैं | बढ़ते डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की कंपनियां तरह-तरह की नई इलेक्ट्रिक बाइक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन- प्रतिदिन लांच कर रही है | भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने खुलासा किया है|

कि उसके 450+ स्कूटरों की कीमत महाराष्ट्र में लगभग 20% कम हो गई है| ईवी निर्माता के अनुसार, राज्य की ईवी सब्सिडी को 450+ में जोड़ने के बाद ग्राहक एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवारी करने के लिए लगभग 24,000 रुपये कम भुगतान करना होगा|

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

आपको बता दे की एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए लिखा कि, ‘महाराष्ट्र में आखिरकार ईवी सब्सिडी लाइव होने जा रही है. राज्य में 450+ की कीमत में 24,000 रुपये की गिरावट आई है, और अब इसे 1.03 लाख रुपये पर पेश किया गया है.

पहले इतने रुपये थी महाराष्ट्र में कीमत – 

नई कीमत का मतलब है कि महाराष्ट्र में एथर 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पूरे भारत में सबसे कम होगी. तरुण मेहता ने कहा कि कीमतें काफी कॉम्पिटिटिव हैं, और जिसकी कीमत कई 125cc स्कूटरों से भी कम है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...